अदनान सामी बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम बेहतरीन गाने गाए हैं और अपनी आवाज के चलते लोगों को दीवाना बनाया है। सभी जानते हैं कि सिंगर एक वक्त पर पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे। पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ने के बाद भारत की नागरिकता अपनाने पर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लोगों ने अदनान के भारतीय नागरिकता अपनाने पर कई सवाल खड़े किए थे। साथ ही उनपर कई इल्जाम भी लगाए थे।
पाकिस्तानी ट्रोलर्स को अदनान ने दिया जवाब
दरअसल, पाकिस्तान के लोगों का कहना था कि सिंगर ने यह सब पैसों के लिए किया है। हाल ही में सिंगर ने इसपर खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग कहते हैं कि अरे इन्होंने भारत को इसलिए चुना है क्योंकि इन्हें वहां पर ज्यादा पैसे मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या आपको मेरी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जरा भी जानकारी है? क्या आपको पता है कि पैसा कभी भी मेरी जिंदगी के लिए इतना जरूरी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे सिर पर ऊपर वाले का हाथ है। मैं बहुत ही संपन्न और अच्छे परिवार में जन्मा हूं। मेरे पास या फिर परिवार के पास कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं रही है। उन्होंने कहा अगर सिर्फ पैसा ही जरूरी होता जो मैंने पाकिस्तान में कमाया था, तो उसे छोड़ता नहीं।
PAK की सबा या IND की रश्मिका, सबसे बोल्ड है कौन सी हसीना?
भारत से है अदनान को प्यार
अदनान ने आगे कहा कि लोगों के लिए जरा सी बात समझना कई बार कितना मुश्किल होता है, कि मुझे भारत से प्यार है। भारत हमेशा से अपना घर जैसा लगता है और इसी कारण मैंने यहां की नागरिकता ली है। उन्होंने कहा कि जो प्यार उन्हें भारत से हासिल हुआ है एक कलाकार के तौर पर, वह बहुत पसंद आता है।