90 का दशक अपने आप में बेहद खास रहा है। वो ऐसा दौर था जब बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों पर फोकस होता था। फैन फॉलोइंग के मामले में उस दौर के एक्टर्स का कोई जवाब नहीं। 90 के गाने आज भी लोगों की जुबा पर होते हैं। लेकिन इन सब से हटके 90 का दशक अपने फोटोशूट्स के लिए भी मशहूर रहा। उस दौर के फोटोशूट्स को देख आज आपकी हंसी यकीनन छूट जाएंगी।