पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं । ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी । वहीं बॉलीवुड के डायरेक्टर ओनिर (Onir) भी शाहिद के इस वीडियो पर भड़क गए ।
दरअसल, शाहिद इस वीडियो में बता रहे हैं कि उनकी बेटी एक सीरियल देखकर 'आरती' करने की नकल उतार रही थी । इसके बाद शाहिद ने गुस्से में आकर घर का टीवी ही तोड़ दिया था । शाहिद की यही बात ओनिर को पसंद नहीं आई । ओनिर ने शाहिद के खिलाफ ट्वीट कर उन्हें हिंसक और कट्टर बताया ।
ओनिर ने लिखा, 'इस इंसान को सच में शर्म नहीं है । इसने अपनी बेटियों को आउटडोर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी मना किया । यह एक हिंसक कट्टर के रूप में सामने आते हैं ।' साथ ही ओनिर ने #afridishame का हैशटैग भी लगाया। जानते हैं कि अफरीदी ने अपने पूरे इंटरव्यू में क्या कहा था ।
अफरीदी इंटरव्यू में बताते हैं कि यह सब उनकी बीवी की वजह से हुआ था । 'कुछ साल पहले डेली सोप्स बहुत लोकप्रिय थे और मेरी पत्नी हालांकि ज्यादा टीवी नहीं देखती थी, लेकिन ये सीरियल जरूर देखती थीं । मैंने कई बार अपनी पत्नी से कहा कि वे अकेले में ऐसे सीरियल देखें, बच्चों के साथ न देखें' ।