नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने के बाद रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। इतनी भीड़ में एक तरफ जहां पुलिस को रिया को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे ताख पर रख दिए। इसकी हर जगह अब निंदा हो रही है। अभिनेत्री तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा और अनुभव सिन्हा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की है।