तुलसी कुमार ने सीखा चेलो और डांस
सिंगल तेरे नाल की सफलता के साथ तुलसी कुमार अब अपने अगले गाने 'नाम’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। तेरा बन जाउंगा (कबीर सिंह), ओ साकी साकी (बाटला हाउस) सोच ना साके (एयरलिफ्ट) जैसे गाने गा चुकीं तुलसी का ये नया गाना उनके प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि तुलसी इस गाने के म्यूजिक वीडियो में चेलो बजाते हुए दिखेंगी और इसके म्यूजिक वीडियो के लिए उन्होंने खास तौर से डांस भी सीखा है। सिंगल में उनका साथ गायक मिलिंद गाबा दे रहे हैं। अरविंद खेड़ा निर्देशित यह वीडियो दिखाएगा कि कैसे 'प्यार हमेशा अपनी राह पाता है’।
सिंगल तेरे नाल की सफलता के साथ तुलसी कुमार अब अपने अगले गाने 'नाम’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। तेरा बन जाउंगा (कबीर सिंह), ओ साकी साकी (बाटला हाउस) सोच ना साके (एयरलिफ्ट) जैसे गाने गा चुकीं तुलसी का ये नया गाना उनके प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि तुलसी इस गाने के म्यूजिक वीडियो में चेलो बजाते हुए दिखेंगी और इसके म्यूजिक वीडियो के लिए उन्होंने खास तौर से डांस भी सीखा है। सिंगल में उनका साथ गायक मिलिंद गाबा दे रहे हैं। अरविंद खेड़ा निर्देशित यह वीडियो दिखाएगा कि कैसे 'प्यार हमेशा अपनी राह पाता है’।