बॉलीवुड में कई अभिनेता अपनी उम्र से बड़ी या अपनी उम्र से छोटी उम्र के किरदारों को निभाते आए हैं। कई अभिनेता ऐसा कर अपने किरदार में जान फूंक देते हैं। ऐसा ही एक किरदार होता है अभिनेता या अभिनेत्री की मां का किरदार। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी भी रहीं जिन्हे बतौर हीरोइन सफलता न मिलने पर उन्होने मां का किरदार निभाना शुरू कर दिया और वे उसमें सफल भी हुईं। इस पैकेज में हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने अपनी उम्र या अपने से बड़े एक्टर्स की मां कॉा किरदार निभाया है।
नरगिस
1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' आज भी हर किसी को पसंद आती है। इस फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां बनी थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त और नरगिस का जन्म 1929 में हुआ था यानी तीनों की उम्र में कोई फर्क नहीं था। फिर भी नरगिस ने 'मदर इंडिया' में दोनों की मां का किरदार निभाया जिसे खूब पसंद भी किया गया।
राखी गुलजार
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'शक्ति' में अभिनेत्री राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था लेकिन आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन राखी से उम्र में 5 साल बड़े हैं।
रीमा लागू
फिल्मों में मां के किरदार को अलग ही पहचान देने वाली दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू ने भी अपनी से ज्यादा उम्र के अभिनेता की मां का किरदार निभाया था। रीमा ने 36 साल की उम्र में अभिनेता ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया था जबकि ऋषि रीमा से 5 साल बड़े थे। इसके अलावा रीमा ने संजय दत्त की मां का किरदार भी निभाया है जबकि दोनों की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं था।
शेफाली शाह
अभिनेत्री शेफाली शाह ने फिल्म 'वक्त- द रेस अगेन्स्ट टाइम में' अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार शेफाली शाह से 5 साल बड़े हैं। फिर भी उन्होंने अक्षय की मां का किरदार बखूबी निभाया था।