सब कुछ ठीक होता तो बीते वीकएंड हिंदी सिनेमा के शौकीनों से सिनेमाघरों में 'राधे' भी मिलता और 'लक्ष्मी' भी। राधे यानी सलमान खान ने ईद पर अपने चाहने वालों को तोहफे में अपने कुछ नए उत्पाद और एक गाना दिया। अक्षय कुमार ने ईद पर मुंबई में शूटिंग का नारियल फोड़ा। लेकिन, अक्षय को लक्ष्मी के रूप में देखने की कसक अब भी बाकी है। हालांकि, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के गीत 'मेरे अंगने में' से लेकर आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान तक लिपस्टिक लगाकर अदाएं दिखा चुके हैं। ‘चाची 420’ के कमल हासन और ‘आंटी नंबर 1’ के गोविंदा भी इस सूची में शामिल हैं। लेकिन, हम यहां बात कर रहे हैं उन किरदारों की जो परदे पर न महिला बने और न ही पुरुष। हिंदी सिनेमा में लक्ष्मी बॉम्ब के अलावा हुए इन चमत्कारों पर आइए डालते हैं, एक नजर।