हिंदी सिनेमा को 100 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। बीते 100 सालों में सिनेमा के अलग-अलग रूप देखने को मिले। यहां डबल रोल का कॉन्सेप्ट दिखाते हुए भी फिल्मों को अलग- अलग ढंग से दर्शकों के सामने पेश किया गया है। लेकिन आज हम डबल रोल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल की बात करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो अभिनेता जिन्होंने अपनी फिल्मों में एक दो नहीं बल्कि एक साथ तीन- तीन किरदार निभाए।