हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया के साथ ही साथ बॉलीवुड भी दो तबकों में बंट गया है। एक पक्ष जहां उनके समर्थन में उतर गया है तो वहीं दूसरा पक्ष उनके विरोध में। वहीं इस फिल्म को लेकर विवाद पर विवाद भी सामने आते जा रहे हैं, जिसे लेकर फिल्मी हस्तियों से भी सवाल किया जा रहा है। ऐसे में अभिनेता रितेश देशमुख से भी इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया। रितेश ने भी यूजर को मुंह तोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी।