बॉलीवुड एक्टर एजाज खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। साक्षी मिश्रा और अजितेश मामले पर एजाज ने कहा है कि मैं खुले दिल से दोनों का समर्थन करता हूं। इसके साथ ही एक्टर ने साक्षी को एक सलाह भी दी है।
एजाज खान ने ट्विटर पर लिखा- बहादुर लड़की है। बस एक काम करना कि कभी घर मत जाना। लड़की ने पत्रकारिता की डिग्री ली है। मास्टर करना चाहती है। दिल्ली में तमाम बड़े सम्पादक हैं। इस लड़की को इसकी योग्यता के आधार पर नौकरी दीजिए। दिल्ली में रहना होगा इसे। ये घर गई तो मार दी जाएगी।'
एक और ट्वीट में एजाज खान ने लिखा- 'इश्क और जंग में सब जायज है, मैं साक्षी मिश्रा का खुले दिल से समर्थन करता हूं।'
इससे पहले प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मालिनी ने ट्वीट कर लिखा, 'कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है, उसे आजादी है! किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है! जीवन साथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम.....।'
बता दें कि साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक अजितेश से 4 जुलाई को प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में लव मैरिज की है। साक्षी ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले इस शादी खिलाफ हैं और उसकी जान को खतरा है। इसके बाद साक्षी ने सुरक्षा की गुहार लगाई। साक्षी की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने दोनों की शादी को वैध करार देते हुए सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की हिदायत दी।