{"_id":"6481b4a1d7feca0558032d3a","slug":"bollywood-actor-aditya-pancholi-and-kangana-ranaut-love-story-know-some-unknown-facts-about-their-life-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Love Story: 20 साल बड़े शादीशुदा आदित्य को दिल दे बैठी थीं कंगना, लिव-इन में रहने के बाद फिर ऐसे बिगड़ी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Love Story: 20 साल बड़े शादीशुदा आदित्य को दिल दे बैठी थीं कंगना, लिव-इन में रहने के बाद फिर ऐसे बिगड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Thu, 08 Jun 2023 08:26 PM IST
प्यार, इश्क, मोहब्बत एक एहसास के न जानें कितने नाम है। यह एक ऐसा एहसास है जिससे हर परिस्थिति में इंसान को सुकून पहुंचता है। जब आपको प्यार का एहसास होता है तो दिल में एक अजीब सी हलचल महसूस होती है। प्यार में डूबे इंसान के लिए इस दुनिया में अगर कुछ हसीन होता है तो वो है सिर्फ उसका महबूब। इसकी कैफियत ही ऐसी है जो हर किसी को दीवाना बना देती है। जब प्यार की ताकत आपके साथ है तो जमाने की परवाह फिर किसे होती है। ऐसे बहुत लोग हैं जिन्होंने जमाने को दरकिनार करते हुए अपने प्यार को पाने के लिए जमीं-आसमां एक कर दिया। फिल्मी दुनिया में भी ऐसे कई सितारें है जिन्होंने जात पात से परे होकर महबूब को अपना बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने प्यार में वो सारी हदें पार कर दीं जिसकी वह से उन्हें निजी जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली और कंगना रणौत के साथ। कंगना शादीशुदा आदित्य के प्यार में पड़ गई थीं। वहीं आदित्य ने भी कंगना के लिए अपने परिवार को ही भुला दिया था। आज हम इस लेख के जरिए बात करेंगे आदित्य पंचोली और कंगना रणौत की प्रेम कहानी की। तो चलिए शुरू करते हैं....
2 of 6
आदित्य पंचोली और कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक समय था जब बॉलीवुड के गलियारों में आदित्य पंचोली और कंगना रणौत के इश्क के चर्चे हुए। कहा जाता है कि कंगना का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला अफेयर आदित्य के साथ ही था। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर खो गए थे कि उन्हें समाज की कोई फिक्र ही नहीं थी। शादीशुदा आदित्य कंगना के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि वे अपने परिवार को ही भूल बैठे थे। कंगना जब इंडस्ट्री में नई थीं तो उनकी मुलाकात लगभग 20 साल बड़े आदित्य से हुई। साल 2004 में कंगना और आदित्य की पहली मुलाकात हुई थी।
विज्ञापन
3 of 6
आदित्य पंचोली और कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
जब कंगना करियर बनाने मुंबई आईं तब,काफी मेहनत के बाद प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने कंगना को अपनी फिल्म 'आई लव यू बॉस' में ब्रेक देने का वादा किया था। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग कभी शुरू नहीं हो पाई थी। एक समय वह भी आया जब कंगना के पास पैसे और काम की कमी थी। इसी दौरान आदित्य की एंट्री कंगना की जिंदगी में हुई थी। कहा जाता है कि दोनों काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ बिताया। कंगना ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए आदित्य का सहारा लिया।
4 of 6
आदित्य पंचोली और कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आदित्य के साथ रहते हुए ही कंगना को फिल्म 'गैंगस्टर ऑफर हुई और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में कंगना का नाम चलने लगा। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, कंगना भी स्टार बन गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन कंगना और आदित्य के बीच किसी बात को लेकर खूब लड़ाई हुई जिसमें आदित्य ने कंगना पर हाथ उठा दिया। कहा जाता है कि कंगना को काफी चोट भी लगी थी। इस घटना के बाद कंगना ने आदित्य पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
आदित्य पंचोली और कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने खुलासा किया था कि उनके पिता की उम्र के आदित्य ने उन्हें घर में कैद कर लिया था। उस समय अभिनेत्री के पास पहली मंजिल की खिड़की से कूदने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। कंगना ने कहा था कि आदित्य ने उनके साथ मारपीट की। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने खुलासा किया था कि पंचोली के चंगुल से छूटने के लिए उन्होंने उनकी पत्नी से संपर्क किया था, लेकिन जरीना ने कंगना की मदद करने से साफ इनकार कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।