बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कोंकणा सेन जमीनी स्तर की कलाकार हैं। अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत कोंकणा दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। कोंकणा एक फिल्म परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां अपर्णा सेन अपने दौर की शानदार अभिनेत्री रही हैं। कोंकणा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को हुआ था।