साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग' का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' आज भी अक्सर देखने और सुनने को मिल जाता है। इस गाने की खूबसूरत लाइनें और दिव्या भारती के अलावा जो सबसे आकर्षक लगता है वो है इस गाने का हीरो। अभिनेता कमल सदाना का परिचय कुछ ऐसा ही मोहताज बनकर रह गया। उनकी शुरुआत शानदार हुई लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसी घटना घटी जिसने एक बार में उनका पूरा परिवार छीन लिया। 21 अक्तूबर 1970 को जन्मे इस अभिनेता की जिंदगी उसके 20वें जन्मदिन पर तबाह हो गई।