जावेद जाफरी वो कलाकार हैं जिन्होंने टेलीविजन और सिनेमा में बराबर नाम कमाया। उनके पिता जगदीप, हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर थे। लेकिन इसके बावजूद भी जावेद ने काम पाने के लिए कभी अपने पिता का सहारा नहीं लिया। 4 दिसंबर साल 1963 को पैदा हुए जावेद जाफरी के रिश्ते अपने पिता से काफी समय तक खराब रहे। यहां तक कि वे जगदीप से नफरत करने लगे थे।