आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने छोटे से करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 'अंधाधुन' फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके आयुष्मान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों के चुनाव को लेकर आयुष्मान की हमेशा तारीफ की जाती है। उनकी फिल्मों में कहानी और अभिनय दोनों भरपूर होता है जो बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर देता है। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब संघर्ष कर रहे आयुष्मान को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।