50 के दशक में हिंदी फिल्मों में ग्लैमर की शुरुआत हो चुकी थी। ये वही दौर था जब बॉलीवुड की फिल्मों आइटम सॉन्ग का चलन शुरू हुआ था। और इसी दौर में जन्म हुआ मशहूर डांसर और अदाकारा हेलन का। 19 साल की उम्र में हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। अपने डांस से वह सबके दिलों पर राज करने लगी थीं। उनका जन्म 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था।