‘शोले’, ‘धर्मात्मा’, ‘जय संतोषी मां’, ‘दीवार’ और ‘संन्यासी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों वाले साल 1975 में हिंदी सिनेमा ने एक ऐसा चेहरा भी परदे पर देखा जिसकी मुस्कान के बारे में अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने कहा था कि वह कोई संगीन गुनाह कर दे और फिर उसी तरह मुस्कुरा दे तो मैं तो यही कहूंगा वह बेगुनाह है। बंगाली सिनेमा में ‘महानायक’ के नाम से मशहूर रहे ये अभिनेता थे, उत्तम कुमार और साल 1975 में उनकी फिल्म ‘अमानुष’ ने पूरे देश में हल्ला मचा दिया था। फिल्म का गाना ‘दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, बर्बादी की तरफ मुख मोड़ा..’ हिंदी सिनेमा के कालजयी गानों में शुमार होता है। इस गाने के लिए किशोर कुमार ने बंबई (अब मुंबई) में बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता। और इसी फिल्म के लिए उत्तम कुमार को स्पेशल अवार्ड देने मुंबई के लोग खुद चलकर कलकत्ता (अब कोलकाता) गए थे। इन महानायक की बायोपिक का बुधवार को कोलकाता के एक हेरिटेज होटल में फिल्म निर्माता प्रमोद अनंत के हाथों मुहूर्त संपन्न हुआ।