दरअसल हाल ही में मशहूर सिंगर कुमार सानू ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कुमार सानू उद्धव ठाकरे से माफी मांगते हुए कहते हैं, 'नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा। इस सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया।'
Thank you so much for all your prayers and love🙏 I’m feeling much better , Corona is tested negative but still there’s...
Posted by Singer Kumar Sanu on Thursday, October 29, 2020