बिग बॉस के सीजन 13 में एक के बाद एक फैसले पलटते जा रहे हैं। बिग बॉस पहले खुद ही फैसले सुनाते हैं, बाद में उन्हें पलट देते हैं। ताजा फैसला पहले फिनाले को लेकर सामने आया, वो भी उस समय पलट गया, जब वीकेंड के वार में घर से एलिमिनेट हुए तीन कंटेस्टेंट रश्मि, देवो और शेफाली में से रश्मि, देवो को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया, यानि कि वो बेघर नहीं हुईं। बेघर केवल शेफाली ही हुईं। जानिए, क्यों फैसला पलटने को मजबूर हुए बिग बॉस?