टीवी के सितारों के बीच मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने भी एंट्री ली है। हिंदुस्तानी भाऊ जब से सलमान खान के शो में आए तब से दर्शकों को कॉमेडी का डबल डोज मिल रहा हैं। उनके बात करने का तरीका बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मिलता-जुलता है जिसकी वजह से दर्शक उन्हें और पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको हिंदुस्तानी भाऊ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। साथ ही उनकी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप हैरान भी हो सकते हैं।