'बिग बॉस 13' के फिनाले में 10 दिन रह गए हैं। घर में अभी सात सदस्य बचे हैं ऐसे में टॉप 5 तक पहुंचने के लिए हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज टॉप 2 तक जाएंगे। आज सुबह से दोनों के फैंस ट्विटर पर #SidharthKeAsliFans और #AsimKeAsliFans ट्रेंड कराते रहे। दोनों में से किसे ट्रेंड में बढ़त मिली आइए आपको बताते हैं।