देश में सभी बड़े त्योहारों पर पुरुष कलाकारों की तूती बोलती है। होली से लेकर दिवाली, ईद, क्रिसमस, 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर तक को पुरुष कलाकारों की फिल्मों के रिलीज होने का ट्रेंड चला आ रहा है। इस दौरान यह फिल्में बंपर कमाई भी करती हैं। हालांकि इस साल दिवाली के मौके पर हिंदी फिल्म जगत का यह पुराना रिवाज टूट गया है।