तेलुगू सिनेमा के अभिनेता नानी को लोग उनकी फिल्म ‘जर्सी’ की वजह से जानते हैं जिसके हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर ने काम किया। पहली बार नानी की फिल्म 'दशहरा' अखिल भारतीय स्तर पर मूल फिल्म के साथ डब होकर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। नवरात्रि के पहले दिन फिल्म का एक गाना रिलीज करने नानी मुंबई आए तो बात 30 मार्च को ही रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की भी चल निकली। फिल्म ‘भोला’ के स्टार अजय देवगन अतीत में नानी की फिल्म ‘मक्खी’ का प्रचार कर चुके हैं।
Filmy Wrap: भीड़ से हटी PM मोदी की आवाज और थलाइवी के मेकर्स ने कंगना से मांगे पैसे, पढ़ें फिल्म जगत की खबरें
'दशहरा' की तुलना 'पुष्पा' से किए जाने के सवाल पर नानी ने कहा, 'दोनों फिल्मों में सिर्फ समानता यह है कि दोनों फिल्मों के परिधान मिलते जुलते हैं। जब आप ग्रामीण इलाकों पर फिल्म बनाते हैं तो कपड़े भी उसी तरह के पहनने पड़ेंगे। इसके सिवा हमारी फिल्म और 'पुष्पा' में कोई भी समानता नहीं है। जब लोग मेरी फिल्म की तुलना 'पुष्पा' से करते हैं,तो मैं उनसे यही कहता हूं कि आप लोगों ने 'पुष्पा' को इतना प्यार दिया, एक बार इस फिल्म को ही 'पुष्पा' समझकर देखने आ जाइए।’
Ek Kori Prem Katha: 'एक कोरी प्रेम कथा' का टीजर रिलीज, कुकड़ी कुप्रथा के दर्द को पर्दे पर लाएगी फिल्म
राणा दग्गुबाती से अपनी दोस्ती को लेकर नानी ने कहा, 'राणा दग्गुबाती दोस्तों की मदद तो करते ही हैं, जिसे नहीं जानते उनकी भी मदद करते हैं। ऐसा मदद करने वाला सिर्फ एक ही इंसान है जो दूसरों के दुख तकलीफ को समझाता है।’ फिल्म 'भोला' के साथ जब 'दशहरा' के रिलीज को नानी ने कहा, 'हमारी फिल्म की फिल्म 'भोला' से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। जब मेरी फिल्म 'मक्खी' रिलीज हुई थी तब अजय देवगन हमारी उस फिल्म को प्रमोट करने आए थे। 'भोला' के साथ मेरी फिल्म रिलीज हो रही है। मेरे लिए यह भोले का आशीर्वाद है। 30 मार्च को सबसे पहले थियेटर में टिकट खरीदकर 'भोला' देखने जाऊंगा उसके बाद अपनी फिल्म 'दशहरा' देखूंगा।'
Bholaa: 'भोला' के प्रमोशन में जुटे अजय देवगन और तब्बू , 'द कपिल शर्मा शो' में इस लुक में आए नजर,तस्वीरें वायरल
श्रीकांत ओडेला लिखित और निर्देशित ‘दशहरा' की कहानी तेलंगाना में गोदावरी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दिखाया गया है। नानी ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि साउथ की फिल्में अब पैन इंडिया स्तर रिलीज हो रही है और बॉलीवुड की फिल्में भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही हैं। लेकिन चलता वही है, जिसकी फिल्में चलती है। अब फिल्में भाषा से ऊपर उठ चुकी हैं।'
Arjun Rampal: 'धाकड़' के फ्लॉप होने के एक साल बाद छलका अर्जुन रामपाल का दर्द, कह डाली यह बड़ी बात