अजय देवगन इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म भोला का भी फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जब से भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस इसके दीवाने हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में चलिए आपको स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं-
तब्बू
इस फिल्म में तब्बू भी अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं। तब्बू इस फिल्म में पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले अजय और तब्बू दृश्यम में भी साथ नजर आए थे। भोला के लिए तब्बू ने करीब चार करोड़ रुपये फीस ली है।
संजय मिश्रा
अपनी बेहतरीन कॉमेडी और अभिनय के लिए मशहूर संजय मिश्रा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे, जिसको ट्रेलर में देखकर पता चलता है कि मजेदार किरदार होने वाला है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 85 लाख रुपये लिए हैं।
दीपक डोबरियाल
कॉमेडी किरदार निभाने वाले दीपक डोबरियाल भोला में एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में दीपक एक खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं और उनका लुक भी काफी खास है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। फीस की बात करें तो फिल्म के लिए दीपक ने 65 लाख रुपये लिए हैं।