बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की फिल्म 'भोला' का दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भोला की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखते हुए कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले अजय की फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। हालांकि, अब दिन बीतने के साथ आकड़ों में बदलाव देखा गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक नहीं है।
दरअसल, जब फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली थी, तब इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, नेशनल चेन्स ने रिलीज के एक दिन पहले तक 'भोला' के लगभग 22 हजार टिकट बेचे हैं। अनुमान है कि दिन के अंत तक 35 हजार टिकट बिक जाएंगे, लेकिन तब भी यह 'दृश्यम 2' के आकड़ों को पार नहीं कर पाएगी। हालांकि, रिलीज के पहले दिन 'भोला' की अच्छी कमाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने पूरी की 'ताली' की डबिंग, स्टूडियो से तस्वीर साझा कर टीम का जाताया आभार