बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंक फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म उनके अपोजिट बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के दोनों को-स्टार टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' पर अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन करने पहु्ंचे। इस दौरान दोनों ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ पर जमकर मस्ती की।
अजय और तब्बू कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से दोनों ही सुपरस्टार लोगों का दिल जीत लेते हैं। अब एक बार फिर हिंदी सिनेमा की ये सुपरहिट जोड़ी 'भोला' में दिखाई देगी।
अजय और तब्बू दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच दोनों 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे,जहां दोनों ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान जमकर मस्ती भी की। शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे इन स्टार्स की लेटेस्ट तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- Fahmaan Sumbul: क्या फहमान के शो की गिरती टीआरपी को मिलेगा सुंबुल का सहारा? अभिनेता ने खुद उठाया राज से पर्दा
शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे इन स्टार्स की लेटेस्ट तस्वीरों को मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। साझा की गई इन तस्वीरों में एक्टर अजय देवगन गले में मफलर डाले और स्टाइलिश जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Aasif Sheikh: 'शो छोड़कर जाने से नहीं पड़ता फर्क, कंटेट ही किंग है', 'विभूति जी' ने बताई कड़वी सच्चाई
दूसरी तरफ अभिनेत्री तब्बू लाइट ग्रीन कलर की प्रिंटेट साड़ी में कयामत ढा रही हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस अपनी कातिलाना स्माइल से लोगों का दिल जीत रही हैं। दोनों ही सुपरस्टार 'भोला' से पहले फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आ चुके हैं। बता दें कि 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Ravi Dubey: हाय रामा ये क्या हो गया! रवि दुबे की ये हालत देख कर पहचान नहीं पाएंगे आप, फोटो देख चौंके फैंस