इन दिनों सीक्वल फिल्मों की हर तरफ धूम है। हॉलीवुड फ्रेंचाइजी सीरीज ‘जॉन विक’ की चौथी फिल्म इसी हफ्ते रिलीज हुई है। मार्वल और डीसी कॉमिक्स पर बनी फिल्मों की तो पूरी अलग दुनिया ही बस चुकी है। इधर, यशराज फिल्म्स ने भी फिल्म ‘पठान’ के साथ अपने जासूसों की अलग दुनिया बसाने का एलान कर दिया है। लेकिन किसी एक किरदार को लेकर हिंदी सिनेमा में भी अब तक तीन से ज्यादा फिल्में नहीं बनी हैं। ‘दबंग’, ‘रेस’, ‘धूम’ और ‘कृष’ सीरीज की भी चौथी फिल्में अभी घोषित होना बाकी हैं, लेकिन इस मामले में भोजपुरी के धुरंधरों ने मैदान मार लिया है। अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ की घोषणा कर दी है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ की प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के बाद दोनों की जोड़ी हिट हो गई और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इसके बाद ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ साल 2017 और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ साल 2018 में रिलीज हुईं। इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में खूब पसंद की गई निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी अब इस सीरीज की चौथी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ में भी नजर आएगी।
उधर, जिस सीरीज 'घूंघट में घोटाला' की तीसरी कड़ी शुरू होने जा रही है, वह एक हॉरर फिल्म थी और साल 2018 में रिलीज हुई । इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव के अलावा मणि भट्टाचार्य और ऋचा दीक्षित की मुख्य भूमिकाएं थी। 'घूंघट में घोटाला 2' में प्रवेश लाल यादव के अलावा दिनेश लाल यादव भी एक खास किरदार में नजर आए थे। 'घूंघट में घोटाला 3' में भी लीड भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ही लीड रोल में हैं। इस फिल्म में भी दिनेश लाल यादव निरहुआ एक खास किरदार में नजर आएंगे।
Sheryl Lee Ralph: अपने साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा करते हुए छलका शेरिल का दर्द, कहा- सब देखते रहे तमाशा
'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' और 'घूंघट में घोटाला 3' की शूटिंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के हिसाब से प्लान की गई हैं। यानी दिनेश लाल यादव निरहुआ के डेट के हिसाब से दोनों फिल्मों की शूटिंग होगी। पहले दोनों फिल्मों की शूटिंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के सीन के हिसाब से होगी, जिससे वह अपना काम निपटाकर वापस आ जाए। फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' और 'घूंघट में घोटाला 3' में कलाकारों की बात करे तो दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, अयाज खान और अमित शुक्ला इनमें खास किरदारों में नजर आएंगे और फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन किया जा रहा है। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे।
Jacqueline Fernandez: जैकलीन के नाम सुकेश की इश्क वाली एक और चिट्ठी, लिखा- मेरी बोम्मा, मैं तुम्हारी एनर्जी...