साल 2020 एक ऐसा समय है, जिसे लोग भले ही याद न करना चाहते हों, लेकिन इसने हर शख्स के दिल और दिमाग में दस्तावेज की तरह छप गया है। साल 2020 से शुरू हुए कोरोना वायरस ने जमकर हाहाकार मचाया। कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन और वायरस से लोग जिस तरह जूझ रहे थे उसे दोबारा याद करो तो रुह कांप जाती है। आज यानि शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अनुभव सिन्हा की भीड़ में कोविड-19 के दौरान की भयावहता को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि लोगों ने इस फिल्म पर अपनी कैसी प्रतिक्रिया दी है।
अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में निर्देशक के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म साल 2020 में लगे लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घर-गांव लौटने को मजबूर हुए लोग, कोरोना से मरते हुए लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स की कहानी को दर्शाती है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Bheed Movie Review: पंकज कपूर के शानदार अभिनय से सजी 'भीड़', अनुभव की तंत्रत्रयी का श्वेत-श्याम प्रस्थान
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, राष्ट्र द्वारा देखे गए सबसे बुरे समय में, 'एक व्यक्ति ने कुछ अलग करने का साहस किया। दुनिया उस अदृश्य कहानी को देखेगी जो हमेशा प्लेन साइट में छिपी थी। भीड़ आज से सिनेमाघरों में जरूर देखें।' वहीं एक और यूजर ने राजकुमार राव की तारीफ करते हुए लिखा, 'अनुभव सिन्हा की भीड़ भारत में लगे लॉकडाउन के दौरान सामने आई सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक का पावरफुल और झकझोर देने वाला रिप्रेजेंटेशन है। राजकुमार राव की शानदार परफॉर्मेंस।'
वहीं एक और यूजर ने कहा, 'दिल को छूती कटाक्ष करती एक मार्मिक फिल्म।' एक अन्य यूजर ने लिखा, राजकुमार राव और आशुतोष राणा ने भीड़ को एक दस्तावेज बनाा दिया है। लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला है। एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को अनुभव सिन्हा ने बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर दर्शाया है।
भीड़ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और कई कलाकार शामिल हैं।