निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' शुक्रवार 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। वहीं, दूसरे दिन का कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक कितने रुपये बटोरे हैं।
बात करें फिल्म 'भीड़' की कहानी के बारे में तो यह फिल्म भारत में 2020 में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में अपने घर लौटते प्रवासियों की दर्दनाक कहानी बयां की गई है। साथ ही इसकी तुलना विभाजन के दौरान लोगों के पलायन से की गई है।
Mrs Undercover Teaser: 'मिसेस अंडरकवर' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस लुक में दिखीं हॉट एंड बोल्ड राधिका आप्टे