अनुभव सिन्हा के निर्देशन वाली फिल्म 'भीड़' शुक्रवार 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'भीड़' कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के संघर्ष की कहानी है। फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय की तारीफ हो रही है, लेकिन कमाई के मामले में पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं, अब दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि टिकट खिड़की पर आज 'भीड़' ने कितनी कमाई की है।