मिथुन और रंजीता की हिट जोड़ी
फिल्म ‘भयानक’ अपने समय के समय से आगे की हॉरर फिल्म है। उस दौर में रामसे बंधुओं का बोलबाला था, और तब रक्तपिपासु नरपिशाचों पर फिल्म बनाना ही दूर की कौड़ी था। इसके बावजूद निर्देशक एस यू सैयद ने इस पर काम किया और ये अनोखी फिल्म बनाई। यश चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक़’ में सिनेमैटोग्राफर केजी के असिस्टेंट रहे सैयद ने अपनी पहली फिल्म राकेश रोशन और रीना रॉय के साथ बनाई, जिसका नाम था ‘गूंज’। दूसरी फिल्म में ही उन्हें मिथुन और रंजीता मिल गए। रंजीता ने ये फिल्म मिथुन के कहने पर की, इससे पहले दोनों ‘सुरक्षा’ के लिए साथकाम कर चुके थे। रंजीता उन दिनों मिथुन से बड़ी स्टार हुआ करती थीं। पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करने निकलीं रंजीता की पहली ही फिल्म ‘लैला मजनू’ सुपर डुपर हिट रही थी। अबरार अलवी की लिखी इस फिल्म ने रंजीता को शोहरत भी दी, इज्जत भी दी और खूब पैसा भी दिया। लेकिन, चूंकि वह किसी फिल्मी खानदान से नहीं थीं और न ही उनका कोई गॉडफादर था तो पहली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ जोड़ी बनाने के बावजूद उन्होंने आगे मिथुन के साथ अपना करियर सुरक्षित समझा। दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा की हिट जोड़ियों में मानी जाती है।
पढ़ें: बाइस्कोप: जब ऋषिकेष मुखर्जी ने बना दी अपनी ही हिट फिल्म की रीमेक, अनीता राज की पहली फिल्म
फिल्म ‘भयानक’ अपने समय के समय से आगे की हॉरर फिल्म है। उस दौर में रामसे बंधुओं का बोलबाला था, और तब रक्तपिपासु नरपिशाचों पर फिल्म बनाना ही दूर की कौड़ी था। इसके बावजूद निर्देशक एस यू सैयद ने इस पर काम किया और ये अनोखी फिल्म बनाई। यश चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक़’ में सिनेमैटोग्राफर केजी के असिस्टेंट रहे सैयद ने अपनी पहली फिल्म राकेश रोशन और रीना रॉय के साथ बनाई, जिसका नाम था ‘गूंज’। दूसरी फिल्म में ही उन्हें मिथुन और रंजीता मिल गए। रंजीता ने ये फिल्म मिथुन के कहने पर की, इससे पहले दोनों ‘सुरक्षा’ के लिए साथकाम कर चुके थे। रंजीता उन दिनों मिथुन से बड़ी स्टार हुआ करती थीं। पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करने निकलीं रंजीता की पहली ही फिल्म ‘लैला मजनू’ सुपर डुपर हिट रही थी। अबरार अलवी की लिखी इस फिल्म ने रंजीता को शोहरत भी दी, इज्जत भी दी और खूब पैसा भी दिया। लेकिन, चूंकि वह किसी फिल्मी खानदान से नहीं थीं और न ही उनका कोई गॉडफादर था तो पहली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ जोड़ी बनाने के बावजूद उन्होंने आगे मिथुन के साथ अपना करियर सुरक्षित समझा। दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा की हिट जोड़ियों में मानी जाती है।
पढ़ें: बाइस्कोप: जब ऋषिकेष मुखर्जी ने बना दी अपनी ही हिट फिल्म की रीमेक, अनीता राज की पहली फिल्म