{"_id":"647899fbcdb5ecea5605030b","slug":"bhagyashree-daughter-avantika-dassani-is-going-to-do-her-bollywood-debut-from-telugu-film-nenu-student-sir-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avantika Dasani: बड़े पर्दे पर भाग्यश्री की बेटी का डेब्यू इसी शुक्रवार को, इस तेलुगू फिल्म से हो रही शुरुआत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Avantika Dasani: बड़े पर्दे पर भाग्यश्री की बेटी का डेब्यू इसी शुक्रवार को, इस तेलुगू फिल्म से हो रही शुरुआत
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Thu, 01 Jun 2023 06:45 PM IST
1 of 5
अवंतिका दसानी तेलुगू फिल्म 'यू शेप की गली' में
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पिछले दिनों खबर आई थी कि अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी हिंदी फिल्म 'यू शेप की गली' के जरिए फिल्मों में बतौर अभिनेत्री डेब्यू कर रही है। लेकिन, ऐसा नहीं है। दरअसल, अवंतिका दसानी तेलुगू फिल्म 'नेनु स्टूडेंट सर' से बड़े परदे पर डेब्यू कर रही है। यह फिल्म शुक्रवार 2 जून को प्रदर्शित हो रही है। राकेश उप्पलापति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अवंतिका दसानी ने गणेश बेलमकोंडा के साथ काम किया है।
2 of 5
अवंतिका दसानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्मों में कदम रखने से पहले अवंतिका दसानी वेब सीरीज 'मिथ्या' में भी काम कर चुकी है। मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा पर आधारित इस सीरीज में अवंतिका दसानी ने दार्जिलिंग एक स्कूल की स्टूडेंट रिया राजगुरु की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में अवंतिका दसानी के काम की तारीफ खूब हुई थी, लेकिन इसका फायदा उन्हें कुछ खास नहीं मिला। अवंतिका कहती हैं, 'एक सेलिब्रेटी की बेटी होना ही आपके लिए काफी नहीं है। इसे परे आपको अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनानी पड़ती है।' ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी अवंतिका दसानी नजर सकती हैं।
विज्ञापन
3 of 5
अवंतिका दसानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वहीं, अगर 'यू शेप की गली' की बात करें, तो यह एक रोमांटिक संगीतमय फिल्म है। अविनाश दास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अवंतिका दसानी ने विवान शाह के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेता जावेद जाफरी भी एक खास किरदार में हैं। इस फिल्म में अवंतिका दसानी शबनम नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। वह कहती हैं, 'शबनम के किरदार के लिए पहले भी कई लड़कियां ऑडिशन दे चुकी थी। लेकिन यह किरदार मुझे मिला। अब तक तो मुझे यह बात समझ में आ चुकी है कि यहां जो भी काम मिलता है अपनी प्रतिभा के बल पर मिलता है।'
4 of 5
अवंतिका दसानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
एक इंटरव्यू के दौरान अवंतिका दसानी ने इस बात का खुलासा किया था कि पहले उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वह कहती हैं, 'मैंने पढ़ाई के दौरान खूब मेहनत की, कॉलेज में टॉप किया। आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गई। लेकिन, कभी भी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। एक्टिंग में आने की प्रेरणा मेरे भाई अभिमन्यु की वजह मिली। उसका कड़ा संघर्ष मैंने देखा है। उसने बिना परिवार के सपोर्ट के अपनी एक अलग पहचान बनाई। उसकी इस बात से मुझे बहुत प्रेरणा मिली और मुझे भी लगा कि अपने मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनानी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अवंतिका दसानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेत्री अवंतिका दसानी कहती हैं, 'स्टार किड्स होने का फायदा सिर्फ इतना मिलता है कि उनके अनुभव काम आते हैं। जब भी कोई प्रोजेक्ट मेरे पास आता है तो अपनी मम्मी से जरूर सलाह लेती हूं। और, उस किरदार को समझने की कोशिश करती हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है। एक्टिंग में आने से पहले ही मैंने सोच लिया था कि मुझे स्टार किड्स और नेपोटिक्स की बहस में कभी नहीं पड़ना है। क्योंकि इससे कुछ फायदा नहीं, इसमें ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर फोकस करना है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।