भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद रुके हुए टीवी धारावाहिकों की शूटिंग लगातार एक-एक करके शुरू हो रही हैं। लगभग तीन महीने की बंदी के बाद आज टीवी के तीन और कॉमेडी शोज 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी', 'भाबीजी घर पर है' और 'हप्पू की उलटन पलटन' की शूटिंग शुरू हो गई है। इन तीनों ही धारावाहिकों के सेट पर लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। निर्माताओं के इंतजाम के अलावा कोरोना कैसे संकट से गुजर रहे सभी लोग खुद भी अपनी सुरक्षा का बखूबी ध्यान रख रहे हैं।