अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती की एक फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई और उसका भी हाल बहुत अच्छा नहीं रहा। इससे पहले भी अक्षय दो घर आगे चार घर पीछे वाली रफ्तार से फिल्मों में काम पाते रहे हैं। इस समय अक्षय की झोली में करीब आठ फिल्में हैं और ये सब एक के बाद एक रिलीज की कतार में हैं।
साल 2021 में सिनेमाघरों में अक्षय की हर दूसरे महीने एक फिल्म रिलीज हो सकती है और ऐसा हुआ तो कम के कम इन फिल्मों के निर्माताओं के लिए आसार अच्छे नहीं हैं।
साल 2021 में सिनेमाघरों में अक्षय की हर दूसरे महीने एक फिल्म रिलीज हो सकती है और ऐसा हुआ तो कम के कम इन फिल्मों के निर्माताओं के लिए आसार अच्छे नहीं हैं।