अतरंगी विषयों पर फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' की कहानी को लेकर मचे बवाल से ये तो साफ हो गया कि फिल्म की कहानी नई और पुरानी करेंसी के बीच में फंसे किसी पेंच पर बनी है। विल्सन लुईस और अनुराग कश्यप के बीच अब कहानी वाले मसले पर सुलह सफाई हो चुकी है। विल्सन का कहना था कि अनुराग की नई फिल्म उनकी पिछले साल रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'चोक' जैसी है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ और फिल्मों में जिनकी कहानियों के किरदारों की 'चोक' करेंसी से ही लेती है।