कोरोना काल ने कई लोगों को मुश्किल वक्त दिखा दिया। इस समय में फिल्मी जगत से कई ऐसी हस्तियों का नाम सामने आया जो कोरोना काल में किसी ना किसी से मदद की गुहार लगा रहे थे। वहीं अब एक बार फिर से टेलीविजन इंडस्ट्री से एक नाम और सामने आया है, जिनके हालात कोरोना के चलते बदल गए हैं। ये हैं टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाले रामवृक्ष गौर।
उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ निवासी रामवृक्ष गौर कोरोना काल में फुटपाथ पर सब्जियां बेच रहे हैं। रामवृक्ष की परेशानी को देखकर धारावाहिक में भैरों सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनूप सोनी भी मदद के लिए सामने आ गए हैं। उन्होंने बताया है कि शो की टीम रामवृक्ष तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
खबरों की मानें तो रामवृक्ष धारावाहिक में दूसरे नंबर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे उनका सेट पर आना भी कम होता था। जिस वजह से धारावाहिक से जुड़े कई लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। लेकिन फिर भी सभी लोग उन्हें खोजने की और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अनूप सोनी ने ट्वीट करते हुए बताया कि 'ये दुखद है.. हमारी बालिका वधू की टीम को इस बारे में जानकारी मिली है और हम इनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।'

बता दें कि रामवृक्ष कुछ दिन पहले ही एक फिल्म की रेकी के लिए आजमगढ़ आए। वो काम कर ही रहे थे कि कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन लग गया। इसके बाद उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई। काम बंद हुआ तो आर्थिक संकट खड़ा हो गया। प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पर एक से डेढ़ साल बाद ही काम शुरू हो पाएगा। जिसके बाद रामवृक्ष को वहीं पर रहते हुए अपेन परिवार का भरण पोषण करना था जिसके लिए उन्होंने ये रास्ता अपनाया। रामवृक्ष का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत को किसी की दया की जरूरत नहीं है। वह सब्जियों का कारोबार कर रहे हैं और ये कारोबार भी किसी दूसरे कारोबार की ही तरह है। उन्होंने अपने मित्रों से इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि अपने प्रचार प्रसार के लिए बालिका वधू के कुछ कलाकार उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं। रामवृक्ष का ये भी कहना है कि वह संकट की इस घड़ी में न तो किसी के आगे हाथ फैला रहे हैं और न ही किसी से मदद मांग रहे हैं। वह अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए ही सब्जी बेच रहे हैं और ऐसा करना कोई दोयम दर्जे का काम नहीं समझा जाना चाहिए।