बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा अभिनेता आयुष्मान खुराना का जन्मदिन 14 सितंबर को आता है। आयुष्मान इस साल अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आयुष्मान बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनय के अलावा आयुष्मान ने फैंस का दिल अपने डांस, गानों और लेखन से भी खींचा है। आयुष्मान हर तरह के किरदार में फिट बैठते हैं। लेकिन वो अपनी डेब्यू फिल्म को ही अभिशाप मानते हैं।