यूं तो भारत में ब्रिटिश शासन की अलग-अलग कहानियों को कई फिल्मों के माध्यम से दर्शाया गया है, जिसमें ब्रिटिश हुकूमत, उनके जुल्म और भारतीय वीरों की शहादत को दिखाया गया है। अब भारत के इतिहास की एक और कहानी को नए तरीके से दिखाने के लिए फिल्म '16 अगस्त 1947' आने वाली है, जिसका आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
गौतम कार्तिक और नवोदित रेवती की फिल्म '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर जारी हो चुका है। एनएस पोनकुमार और एआर मुरुगादौस के निर्देशन वाली फिल्म प्यार, साहस और देशभक्ति की कहानी की एक झलक दिखा रही है। फिल्म की कहानी सेंगाडु के मासूम ग्रामीणों की है, जिन्हें ब्रिटिश सेना द्वारा बेरहमी से प्रताड़ित किया जाता है। फिर, जैसे ही एक आदमी दुष्ट शासकों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला करता है, तब एक उग्र क्रांति शुरू हो जाती है।
Bhuvan Bam: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ नजर आए भुवन बाम, फोटो साझा कर एक्टर ने लिखी यह बात
आजादी के बाद की कहानी
फिल्म की कहानी आजादी मिलने के एक दिन बाद की हालत पर आधारित है, जैसा कि शीर्षक से जाहिर है। ट्रेलर की शुरुआत सेंगाडु गांव से होती है, जिसे कैपिटल ऑफ स्लेवरी यानी गुलामों की राजधानी कहा जाता है। यहां के लोग अंग्रेज शासकों के गुलाम हैं। देश को आजादी मिल जाती है, लेकिन इन लोगों को अपनी आजादी के लिए लड़ना पड़ता है। फिल्म में दर्शकों को गुजरे जमाने की कहानी और रोमांचित कर देने वाले एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। गौतम और रेवती के बीच का रोमांस भी दर्शकों को आकर्षित करेगा।
Advance Booking Day 3: 'भोला' देगी 'दृश्यम 2' को धोबी पछाड़, अजय देवगन की नई फिल्म की बंपर टिकट बुकिंग