अभिनेत्री कृति सेनन को लेकर जैसे ही ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में माता सीता का किरदार निभाने की खबरें सामने आईं, वैसे ही अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हरकत में आ गए हैं। उन्होंने एलान किया है कि अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ इस फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी।