{"_id":"647ee08dcb58d8184d05898a","slug":"arjun-rampal-gf-gabriella-demetriades-gives-answer-at-netizen-nasty-remark-about-her-being-unmarried-2023-06-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Arjun Rampal: तुम शादी कब करोगी? यूजर के कमेंट पर फूटा गैब्रिएला का गुस्सा, दिया यह करारा जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Arjun Rampal: तुम शादी कब करोगी? यूजर के कमेंट पर फूटा गैब्रिएला का गुस्सा, दिया यह करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 06 Jun 2023 01:01 PM IST
रॉक ऑन', 'ओम शांति ओम', 'डॉन' जैसी फिल्मों में अभिनय कर अर्जुन रामपाल ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। अब वह तेलुगू फिल्म में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के साथ निर्देशक अनिल रविपुडी की अगली फिल्म में खास भूमिका निभाएंगे, जो जनता के प्रतिनिधि का किरदार होगा। अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं।
2 of 5
अर्जुन रामपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में, दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खुशखबरी का एलान किया। इस खबर से अर्जुन के फैंस बेहद खुश हैं। अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में, अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गैब्रिएला के मेटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हकीकत या एआई?” अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनके नए पोस्ट ने फैंस का बहुत प्यार बटोरा था। इसी क्रम में एक इंस्टाग्राम यूजर ने गैब्रिएला के बारे में एक भद्दी टिप्पणी की। गैब्रिएला भी चुप नहीं रहीं और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।
गैब्रिएला की इस खूबसूरत पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "तुम शादी कब करोगी। तुम भारत में रहो, अपने जन्म स्थान पर नहीं। तुम लोग युवाओं की मानसिकता खराब करते हो।"यूजर के इस कमेंट पर गैब्रिएला ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां यहां की मानसिकता खूबसूरत आत्माओं को दुनिया में लाकर खराब कर दी गई है, न कि छोटे दिमाग वाले कट्टरपंथियों द्वारा।’
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अर्जुन रामपाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
इस जवाब के बाद गैब्रिएला को उनके फैंस का खूब सपोर्ट मिला। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह मैडम क्या जवाब दिया है आपने सच में मजा आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस दुनिया में एक खूबसूरत आत्मा को लाना एक आशीर्वाद है। और तुम सच में धन्य हो दुनिया छोटी सोच वाले लोगों से भरी पड़ी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बस नफरत करने वालों को नजरअंदाज करें। आप अभी जीवन के एक खूबसूरत दौर में हैं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।