मॉडलर और अभिनेता अर्जुन रामपाल का जन्मदिन 26 नवंबर को होता है। अर्जुन रामपाल को ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा गया है। अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई मल्टीस्टारर फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से की थी। इसके बाद उन्हें फिल्म दिवानापन में बतौर अभिनेता देखा गया, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स पर पिट गई। अर्जुन अभिनेत्री एश्वर्या राय के साथ फिल्म दिल का रिश्ता में दिखे थे। इस फिल्म के सभी गाने बड़े हिट साबित हुए थे लेकिन फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। इसके बाद अर्जुन को फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने शुरू कर दिए। वहीं केवल अर्जुन कपूर ही नहीं आठ ऐसे अभिनेता जिन्होंने बतौर मुख्य हीरो अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बड़े फ्लॉप साबित हुए।