लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Arbaaz Khan Show: सलमान की तरह सफल क्यों नहीं हुए अरबाज-सोहेल, पिता सलीम खान ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 04 Feb 2023 12:08 AM IST
अरबाज और सलीम खान
1 of 4

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। सलमान की फिल्मों से लेकर उनकी जिंदगी तक की सारी बातें उनके फैंस को पता होती हैं, लेकिन सलमान के पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज राइटर सलीम खान खुद को लाइमलाइट से हमेशा दूर रखते हैं। हाल ही में, सलीम खान के बेटे अरबाज खान ने अपने शो में अपने पिता की जुबानी उनकी जिंदगी से जुड़े कई सारे राज पर से पर्दा उठाया।

सलीम खान
2 of 4
विज्ञापन

अरबाज खान अपना एक नया होस्टिंग शो लेकर आए हैं, जिसका नाम 'द इन्विंसिब्लेस' है। अरबाज खान होस्टिंग की दुनिया में बहुत नाम कमा रहे हैं। हाल ही में उनके शो में उनके पिता सलीम खान गेस्ट बनकर आए। इस शो में दोनों पिता और बेटे को खूब एंजॉय करते देखा गया। शो के हालिया एपिसोड में सलीम खान ने अपनी जिंदगी और बेटों से जुड़ी वो दिलचस्प बातें बताईं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।

विज्ञापन
अरबाज और सलीम खान
3 of 4

शो में अरबाज अपने पिता की शादियों से लेकर उनके जीवन संघर्ष पर बात करते नजर आए। बातचीत के दौरान अरबाज ने अपने पिता से ऐसा सवाल किया, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होगी। अरबाज ने पिता से पूछा, 'सलमान खान दुनिया की नजरों में सबसे बड़ा स्टार हैं और उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ पाया है। उसकी तुलना में आपके बाकी  बच्चों ने, जिसमें मैं भी शामिल हूं, उतने ज्यादा सफल नहीं हैं? सलीम खान ने अपने बेटे के इस सवाल का तुरंत जवाब दिया और कहा, 'जब मैं उनकी मेहनत देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वे भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे भी अपने काम में पूरी मेहनत करते हैं। मैं खुद भी बहुत ही आशावादी हूं। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अपना समय व्यर्थ नहीं कर रहे हैं।' 

अरबाज, सलमान,सोहेल
4 of 4
विज्ञापन
बता दें कि इस बातचीत के दौरान अरबाज ने अपने पिता से असफलता को हैंडल करने के बारे में भी पूछा। इसका जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा, 'असफलता को हैंडल करना आसान है, बस यह सोचना है कि इससे बाहर कैसे आना है।' सलीम खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सफलता लोगों के सिर पर चढ़ती है। एक लोकप्रिय हॉलीवुड निर्देशक ने कहा है, 'असफलता से ज्यादा सफलता लोगों को खत्म कर देती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;