इन दिनों अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया है और अपने पति विराट कोहली के साथ एंज्वॉय कर रही हैं । भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए विराट अपनी पत्नी को इंग्लैंड लेकर पहुंचे हैं । यहां मैच के दौरान मैदान में अनुष्का और विराट का लवी-डवी सीन नजर आया ।
दरअसल, विराट मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे थे । वहीं दूसरी ओर अनुष्का उनको चियर करती हुई नजर आईं । अनुष्का ने पवेलियन से ही विराट को फ्लाइंग किस दिया ।
यह नजारा कैमरे में कैप्चर हो गया । अनुष्का के साथ शिखर धवन की पत्नी भी साथ बैठी थीं । दोनों ही अपने पति का हौसला बढ़ाते हुए दिखीं । दोनों ने साथ में अपने पति को फ्लाइंग किस दिया ।
तस्वीरों में आयशा धवन और अनुष्का शर्मा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली । अनुष्का-विराट की शादी में भी शिखर और उनकी पत्नी जमकर झूमी थीं । मैच के बाद अनुष्का-विराट को घूमते हुए भी कैप्चर किया जाता रहा है ।
कुछ दिन पहले विराट ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की थी । कैप्शन में लिखा- “Day out with my beauty!” जब भारत ने मैच जीता तो अनुष्का ने विराट कोहली को मैदान में आकर गले लगाकर बधाई दी थी ।