अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और उनसे जुड़ी कंपनियों पर छापामारी में 650 करोड़ रुपये से अधिक राशि की हेराफेरी का पता चला है। तापसी पन्नू ने इस मामले में तीन ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की है। वहीं अब अनुराग कश्यप ने भी आईटी की रेड के बाद पहली बार ट्वीट किया है। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी उनका जवाब देने का तरीका थोड़ा अलग है।