{"_id":"647b66bf27f28c3a760dff77","slug":"anurag-kashyap-completes-3-decade-in-mumbai-writes-heartfelt-note-says-so-grateful-to-this-city-for-everything-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को मायानगरी में पूरे हुए तीन दशक, निर्देशक ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को मायानगरी में पूरे हुए तीन दशक, निर्देशक ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 03 Jun 2023 09:51 PM IST
अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्मों के अलावा वह अपनी विचारधारा की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। एक बार फिर फिल्म निर्देशक अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। इसमें वह पुरानी यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं।
2 of 5
अनुराग कश्यप
- फोटो : social media
विज्ञापन
अनुराग कश्यप को मुंबई में रहते हुए तीन दशक पूरे हो गए हैं। 30 वर्षों के करियर में उन्होंने देवडी, गुलाल, ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'कैनेडी' की हाल ही में आयोजित हुए कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी। बता दें कि अनुराग ने आज ही के दिन मायनगरी को अपनी कर्मभूमि बनाया था। फिल्म निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी साझा की है।
Vicky Kaushal-Katrina: कटरीना से पंजाबी गाना सुनकर विक्की ने दे दी थी सख्त हिदायत? कहा था- 'इसे कहीं मत गाना'
विज्ञापन
3 of 5
अनुराग कश्यप
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनुराग कश्यप ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'तीन जून, 1993! इसी दिन मैं दादर स्टेशन पर उतरा था। बारिश हो रही थी। मुझे नहीं पता था कि बॉम्बे में मॉनसून इतना लंबा है। मुझे याद है जब मैंने दादर से अंधेरी तक पहली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। मुझे अपने एक दोस्त से मिलने जाना था, जो मुझसे पहले दिल्ली से मुंबई पहुंच गया था। वही था, जो इम्तियाज अली की सबसे स्पेशल फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए इंस्पिरेशन बना था। मुझे जग्गू और इम्ती दोनों से ही मुंबई आने की हिम्मत मिली, लेकिन फिर वे मास कॉम करने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज चले गए।'
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सभी निर्देशक को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अनुराग कश्यप और कंपनी का शुक्रिया, बॉलीवुड को इतना कुछ देने के लिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जन्मभूमि से कर्मभूमि तक की शानदार यात्रा तय करने के लिए बधाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उस दोस्त का नाम क्या है, जिससे मिलने गए?' वहीं कुछ यूजर्स अनुराग कश्यप से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' बनाने की गुजारिश करते भी नजर आए।
Naseeruddin Shah: दिलीप कुमार पर की गईं टिप्पणियों पर आज भी कायम हैं नसीरुद्दीन शाह, अभिनेता ने बताई वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।