बंदा बंगाल से हो और मिथुन चक्रवर्ती का दीवाना न हो, हो ही नहीं सकता। बंगाल और एशिया के तमाम देसी विदेशी हिस्सों में अपने प्रशंसकों के बीच ‘प्रभु’ के नाम से मशहूर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का स्वैग जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘लूडो’ में नजर आने वाला है। ये अलग बात है कि इस स्वैग की वापसी के लिए फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु ने बजाय मिथुन के राजकुमार राव का सहारा लिया है।