पिछले कई दिनों से नेटफ्लिक्स की नई सीरीज की शूटिंग में व्यस्त रहे निर्देशक अनुभव सिन्हा मंगलवार को दिल्ली में अपनी अगली फिल्म ‘भीड़’ को लेकर अपने मन की बात मीडिया के सामने पहली बार रखे जा रहे हैं। फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दो धड़े बन चुके हैं। फिल्म 'भीड़' के विवाद और यूट्यूब से इसके ट्रेलर को कथित रूप से हटाए जाने को लेकर जब ‘अमर उजाला’ ने इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों से बात की कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
John Wick 4: 'जॉन विक 4' लांस रेडिक को समर्पित, कीनू रीव्स और निर्देशक ने दिवंगत स्टार को दिया सम्मान
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'भीड़' पर छिड़े विवाद को देखते हुए इसकी निर्माता कंपनी टी सीरीज ने फिल्म का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है। इस बारे में जब टी सीरीज के अधिकारियों से बात हुई तो पता चला कि 'भीड़' का ट्रेलर हटाया ही नहीं गया है बल्कि जबसे फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है, तब से वह ट्रेलर टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। फिल्म के ट्रेलर को न सिर्फ प्रतिदिन लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं बल्कि फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाए जाने के पीछे के कारण भी लोग तलाशने में लगे हुए हैं। निर्देशक अनुभव सिन्हा की इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ और ‘अनेक’ भी सियासत पर टिप्पणी करने वाली फिल्में रही हैं।
Kapil Shrama: करीना ने कपिल से रोमांस को लेकर पूछा ऐसा सवाल, अभिनेता बोले- दो बच्चे डाउनलोड तो किए नहीं
फिल्म 'भीड़' के ट्रेलर को लेकर छिड़े विवाद पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित से बात हुई तो उनका कहना था कि 'भीड़' को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं। उन्होंने खुद ही जानना चाहा कि क्या कंट्रोवर्सी चल रही है? जब उन्हें बताया गया कि ट्रेलर रिलीज के बाद लोग इस फिल्म को कथित रूप से ‘राष्ट्रविरोधी फिल्म’ बता कर इसका विरोध कर रहे हैं तो अशोक पंडित ने कहा, 'मैंने फिल्म या फिल्म का ट्रेलर अभी तक देखा नहीं है इसलिए इस बारे में अपनी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी नहीं दे सकता।'
Naatu Naatu: नाटू नाटू गाने की धुन पर मटकीं टेस्ला कारों की लाइट, मजेदार वीडियो देखकर खुश हो जाएगा दिल
कुछ इसी तरह का जवाब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अक्ष्यक्ष बी एन तिवारी ने भी दिया। उन्होंने कहा, 'अनुभव सिन्हा की 'भीड़' के कंट्रोवर्सी के बारे में कोई जानकारी नहीं।’ फिल्म 'भीड़' में एक खास किरदार निभा रहे अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना ने इस बीच ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा, ‘अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' राष्ट्रविरोधी फिल्म नहीं बल्कि कोविड के दौरान लगाए लॉकडाउन में आमजन को हुई दिक्कतों पर आधारित है। इस फिल्म में कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन के उस मंजर को दिखाया गया है जब प्रवासी श्रमिक अपने घर का रास्ता तलाश रहे थे। बिना फिल्म को देखे ही लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं और विवाद को जन्म देते हैं जबकि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है।’
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर आएगा 'पुष्पा 2' का टीजर, यह एक्ट्रेस निभाएगी अहम रोल
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' को ‘राष्ट्रविरोधी फिल्म’ कहे जाने पर फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे पंकज कपूर कहते हैं, 'यह राजनीतिक फिल्म नहीं बल्कि यह एक विश्लेषणात्मक फिल्म है, जो हमारे समाज की मानसिकता के बारे में बात करती है। जो लोग इस फिल्म को राष्ट्रविरोधी फिल्म मान रहे हैं, वे पहले ये फिल्म देखें, उसके बाद अपने अपने विचार रखें। इस फिल्म में किसी को अच्छा या बुरा नहीं दिखाया गया है बल्कि उस दौरान जिस तरह के हालात थे, वही इस फिल्म में दिखाए गए हैं।' फिल्म के मुख्य कलाकारों राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ इसके निर्देशक अनुभव सिन्हा मंगलवाल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मीडिया से रू ब रू होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी प्रेस कांफ्रेस दोपहर 12 बजे इंपीरियल होटल में होने वाली है।
Rohit Shetty: 'स्कूल कॉलेज आणि लाइफ' का ट्रेलर जारी, इस फिल्म से मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रहे रोहित शेट्टी