बॉलीवुड के अनुभवी निर्देशक अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान आई दिक्कतों को पर्दे पर लाने वाली इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा से लेकर पंकज कपूर तक जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। जहां कल अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म को लेकर दिल्ली में मन की बात करने वाले हैं, वहीं उससे पहले ही सोशल मीडिया पर निर्देशक ने दिया मिर्जा को लेकर अपनी मन की बात कही है। अनुभव द्वारा साझा किया गया यह पोस्ट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि निर्देशक ने दिया के बारे में क्या कहा...
अनुभव सिन्हा और दिया मिर्जा फिल्म 'भीड़' में एक बार फिर वर्षों बाद काम करते नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों को 'दस', 'कैश' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में काम करते देखा गया है, जिन सभी ने स्क्रीन पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में अनुभव सिन्हा फिर एक बार जिया मिर्जा के साथ काम कर भावुक हो गए हैं और निर्देशक ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए व्यक्त किया है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक पोस्ट में 'भीड़' के निर्देशक ने इस सोशल ड्रामा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीया मिर्जा के बारे में खुलकर बात की है।
अनुभव सिन्हा ने न केवल दीया मिर्जा के बारे में खुलकर बात की बल्कि अभिनेत्री की जमकर तारीफ भी की। अनुभव सिन्हा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'पहली बार मिली तो नई-नई मिस इंडिया बनी थी। फिर खूब सारे म्यूजिक वीडियो किए हमने। फिर दस फिर कैश और जाने क्या क्या। यह हर फिल्म के साथ बेहतर एक्टर होती जाती है। शुक्रिया दीया।' अनुभव सिन्हा की पोस्ट पर दीया मिर्जा ने भी कमेंट कर निर्देशक की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
अभिनेत्री कमेंट कर लिखती हैं, 'और आप बेहतर डायरेक्टर, हमें हर कहानी का हिस्सा बनाएं। आप के साथ हमेशा।' आपको बता दें, इससे पहले भी दीया मिर्जा अनुभव सिन्हा के काम की तारीफ कर चुकी हैं। कुछ समय पहले दिया ने बताया था कि वह अनुभव सिन्हा के काम को कितना पसंद करती हैं और कैसे 'भीड़' उनके दिल के बहुत करीब है। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भीड़ हमारे विश्व को देखने की दृष्टि का विस्तार करेगी और हमें इसमें शामिल करने में मदद करती है, जो हमारे जैसे ही है, लेकिन स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है।'
कोरोना महामारी के दौरान, लॉकडाउन और इसके लागू किए जाने के बाद के प्रभाव को लेकर बार बहस हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है। लॉकडाउन नीति को लेकर सरकार की कई बार आलोचना हो चुकी है।अनुभव सिन्हा ने फिल्म 'भीड़' में उस समय की तस्वीर को बिल्कुल उसी तरीके से चित्रित किया है, जिसके बाद से इसको लेकर विवाद चल रहा है। इसी वजह से फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया है।
Sona Mohapatra: सोना महापात्रा को नहीं भाई सोनाली की माफी? पोस्ट कर सिंगर ने कही यह बात