'तुम बिन', 'दस', 'कैश', 'रा.वन', 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर चर्चाओं में थे। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी फ्लॉप का स्वाद चखना पड़ा। पिछले दिनों 'भीड़' को मिली प्रतिक्रिया पर रिएक्ट करने के बाद अब हाल ही में अनुभव सिन्हा ने उनकी फिल्म 'अनेक' के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है। दरअसल, निर्देशक ने फिल्म के क्रू मेंबर्स से माफी मांगी है, जो इस समय सुर्खियां बटोर रही है।
नॉर्थ ईस्ट के लोगों की कहानी को पर्दे पर लाती अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'अनेक' में आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बेहतरीन स्टार कास्ट होने के बावजूद इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शक नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अब इसके फ्लॉप होने पर अनुभव सिन्हा का दर्द छलका। हाल ही में एक साक्षात्कार में, अनुभव सिन्हा ने दावा किया कि केवल 20 प्रतिशत दर्शकों ने ही समझा कि वह 'अनेक' से क्या संदेश देना चाहते थे।
Karan Johar: करण जौहर ने 'क्वीन' का उड़ाया मजाक, क्रिप्टिक नोट में 'नेपो' किड्स का जिक्र कर ली कंगना की चुटकी
अनुभव सिन्हा ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, 'बड़े पैमाने पर लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि मैं उन्हें फिल्म से क्या संदेश देना चाहता था, और यह उनकी गलती नहीं है, यह मेरी गलती है।' इसके बाद अनुभव सिन्हा ने बताया कि, 'अनेक एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसके मैंने हर क्रू मेंबर से माफी मांगने के लिए नोट भेजा है क्योंकि मैंने उनकी मेहनत को बर्बाद किया था।' फिल्म निर्माता ने यह भी साझा किया कि रिलीज से पहले किस चीज को 'फिल्म की यूएसपी' माना जाता था और सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह काम नहीं करती।
अनुभव सिन्हा ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें बताया था कि फिल्म की इस फिल्म की यूएसपी, नॉर्थ-ईस्ट एक्टर्स को कास्ट करना होगा क्योंकि यह उन्हीं के क्षेत्र में सेट की गई थी। अनुभव ने कहा, 'लेकिन यह जब तक ट्रेलर चला तब तक ही यह एक यूएसपी बना रहा। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, कोई भी उनसे जुड़ नहीं सका, वे उनके साथ नहीं रोए, उन्हें उनका दर्द समझ नहीं आया।' आपको बता दें, 'अनेक' की रिलीज के बाद फिल्म को ज्यादातर नकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं।
Akshay Kumar: अप्रैल फूल डे पर सेट पर अक्षय ने किया जबरदस्त प्रैंक! वीडियो देख हंसते हुए फैंस का बुरा हाल
'अनेक' के बाद, अनुभव सिन्हा ने राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, पंकज कपूर और अन्य स्टार्स की अदाकारी से सजी फिल्म 'भीड़' का निर्देशन किया। फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह 2020 में पहले लॉकडाउन के तत्काल बाद की घटनाओं को और कैसे इसने समाज के विभिन्न स्तरों को प्रभावित किया, उसे दर्शकों तक पहुंचा रही है। लेकिन इस फिल्म को भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं। 'भीड़' को मिल रही प्रतिक्रिया पर भी अनुभव सिन्हा का दर्द छलक चुका है। निर्देशक ने अपने बयान में कहा था, 'फिल्म को मिला लोगों का प्यार, लेकिन थिएटर में कोई नहीं जा रहा।'