बॉलीवुड के अनुभवी निर्देशक अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान आई दिक्कतों को पर्दे पर लाने वाली यह फिल्म काफी विवादों के बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'भीड़' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार बैठे हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले इतनी सुर्खियां बटोर रही है तो रिलीज के बाद कैसा प्रदर्शन करेगी। तो चलिए जानते हैं राजकुमार और भूमि की फिल्म भीड़ पहले दिन कितनी कमाई करेगी।
अनुभव सिंहा की फिल्म ‘भीड़’ के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लगभग 20 से 30 करोड़ रुपये में बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन यह फिल्म करीब 3 से 4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म के लिए ठीक ठाक ओपनिंग मानी जाएगी। फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का दबदबा कायम है, लेकिन रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Mumtaz: खूबसूरती में मां मुमताज से चार कदम आगे हैं बेटी नताशा, इस एक्टर के साथ बिता रहीं खुशहाल जिंदगी
इससे पहले रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। श्रद्धा- रणबीर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है। रणबीर कपूर के फैंस उनकी फिल्म को सुपरहिट बनाने पर तुले हुए हैं। वहीं, रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का प्रदर्शन भी जारी है। ऐसे में ‘भीड़’ के सामने यह चैलेंज है कि क्या वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।
Bawaal Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में 'बवाल' मचाएंगे वरुण और जाह्नवी, फिल्म की नई रिलीज डेट का हुआ एलान
आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा ने इससे पहले भी समाज से जुड़े गंभीर विषयों पर फिल्म बनाई है। उनकी फिल्में समाज को अच्छा उद्देश्य देने में सफल रहती है। अनुभव ने इससे पहले ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’, जैसी कई फिल्में बनाई है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही है। बता दें कि फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।